Dhanteras ki Shubhkamnaye In Hindi | Dhanteras Top 20 Wishes, Messages and Quotes

Dhanteras 2023 | Dhanteras Top 20 Wishes, Messages and Quotes दोस्तों इस वर्ष दिनांक 13 नवंबर 2023 को पूरे देश भर में दीपावलीका पर्व बड़ी धूमधामहर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा | दीपावली का त्योहार देश भर में 5 दिन तक मनाये जाने वाला त्योहार है, जिस कि शुरुआत धनतेरस या धनत्रयोदशी से होती है | हिंदू धर्म में इन सभी 5 दिनों का महत्व है। । इस वर्ष धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर 2023 को  मनाया जाएगा। धनतेरस के  लोग सोना, चांदी व बर्तन आदिव स्तुवो कि खरीददारी करते हैं। ऐसी कहा जाता है कि धनतेरस के दिन आप जो भी सामान खरीदेंगे उसके दो गुना वृद्धि होने की संभावना रहती है ।

 

  के इस पावनपर्व पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों परिवार के सदस्यों चाहने वालों को Dhanteras Wishes की फोटो, पोस्ट, बधाई से संदेश के जरिए भेजना चाहते होंगे इसलिए हम आज इस ब्लॉक पोस्ट में आपके लिए Dhanteras Wishes In Hindi के लिए बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं | आप इन शुभकामनाएं संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को Dhanteras Wishes की बधाई दे सकते हैं 

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस

सबसे पहले हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को “धनतेरस  की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई” .. 

धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेशों शुभकामनाएं भेजते रहते हैं,यदि आप भी संदेश से भेजना चाहते हैंतो इन संदेशों को भेज सकते हैं

Dhanteras Wishe in hindi

 

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे, भगवान आपको दे इतना धन,कि आप चिल्लर पाने को तरसे.हैप्पी धनतेरस!

 

 

Dhanteras Wishes

यह धनतेरस आपके जीवन को खुशियों से भर दें, सुख और समृद्धि के साथ आपको मिले सभी इच्छित लक्ष्य। इन्हीं शुभकामनाओं  के साथ आपको और आपके और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Dhanteras ki Shubhkamnaye In Hindi | Dhanteras Top 20 Wishes, Messages and Quotes

Dhanteras Shayari Hindi

धनतेरस के इस शुभ अवसर पर , आपके जीवन में धन, सौभाग्य, और समृद्धि का प्रवाह हो। इन्हीं शुभकामनाओं  के साथ आपको और आपके और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

 

 

happy-dhanteras-wishing-card-in-hindi

 

महालक्ष्मी का हाथ हो,धन दौलत की बरसात हो,
आपके जीवन में धन, सौभाग्य, और समृद्धि का प्रवाह हो।
धनतेरस की शुभकामनाएं

 

Dhanteras ki Shubhkamnaye In Hindi | Dhanteras Top 20 Wishes, Messages and Quotes

 

धनतेरस का ये शुभ दिन आया सबके लिए नई खुशियां लाया, लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में, और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया! धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको! 

 

Dhanteras Wishe 2023 in hindi

 

Happy Dhanteras Quotes in Hindi

दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,पूरा आपका हर एक अरमान हो.
मा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.

धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको! 

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

 

Dhanteras Wishes in Hindi

 

माँ लक्ष्मी देवी का नूर आप सदा बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस धनतेरस पर कुछ खास हो, लोगो के दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो.
हीरे-मोती से सजा रहे आपका ताज हो, मिट जाएं दूरियां सब आपके पास हो..
Happy Dhanteras 2023

Leave a Comment