JEE Full form In Hindi : – JEE जिसे Crack करने के हर कोई सपने देखता है ! कही लोग JEE में अच्छी ranking लाकर IIT जैसे colleges में Admission लेते है ! पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे JEE के बारे मे पूरी जानकारी नहीं होती ! क्या आप भी उन में से एक हो क्या जिन्हे JEE क्या है ? और JEE ka Full form यह पता नहीं !
तो बस चिंता छोड़ दीजिये ! क्युकी आजके इस लेख मे Merihindi आपको JEE के बारे मे सारी जानकारी आसान भाषा मे देने वाला है ! तो बस इस लेख तो अंत तक जरूर पढ़े !
अनुक्रम
JEE क्या है?
यह Entrance Exam है जिसे crack करने का हर किसी का सपना होता है, JEE की आगेकी जानकारी देखने से पहले हम इसका Full Form जान लेते है !

JEE Full Form In Hindi : संयुक्त प्रवेश परीक्षा ।
JEE Full Form In English: Joint Entrance Examination.
जेई दो विभागमे होता है !
1. JEE MAIN
2. JEE ADVANCE
JEE MAIN क्या है?
यह प्रवेश परीक्षा है जिसके मदद से आप अच्छे Engineering Colleges में प्रवेश कर सकते है ! यह परीक्षा 2019 तक CBSE द्वारा आयोजित कियी जाती थी ! पर 2019 से यह NTA मतलब National Testing Agency द्वारा आयोजित कियी जाती है !
JEE Main साल में दो बार दे सकते है ! यह परीक्षा 12th Science के छात्र दे सकते है ! JEE Mains देने से IIT, NIT जैसे colleges में प्रवेश मिलता है ! आपके Score के आधार आपको अच्छे college मिल जाते है !
JEE Mains की परीक्षा कैसे होती है?
यह परीक्षा online माध्यम से होती है ! इस परीक्षा में कुल मिलाकर 90 प्रश्न होते है ! यह परीक्षा Physics, Chemistry और math’s पर आधारीत होती है मतलब हर एक विषय 30 अंको पर आधारित होता है ! यह परीक्षा MCQ पे आधारीत होती है !
जिसमे 4 विकल्प होते है और आपको सही विकल्प चुनना होता है । इस परीक्षा में Negative Marking होती है मतलब आपके गलत जवाब पर आपके marks काट लिए जाते है । अब कही छात्रों के मनमे यह सवाल आया ही होगा की यह परीक्षा कितनी बार दे सकते है । अगर आप 12th में पढ़ रहे हो तो उससे तीन साल तक आप यह परीक्षा दे सकते हो ।
JEE ADVANCE क्या है?
यह परीक्षा भी JEE Mains की तरह प्रवेश परीक्षा है । जिसके मदद से आप IIT जैसे Engineering colleges में प्रवेश ले सकते है । JEE Mains और JEE Advance दो नो भी अलग स्तर की परीक्षा है ।
JEE Mains सिर्फ वही छात्र कर सकते है जिनकी ranking JEE Mains में एक लाख पांच हजार के अंदर आती है । यह प्रवेश परीक्षा वही छात्र दे सकते है जिन्हे 12th में 75% हो और उनकी उम्र 25 वर्ष से काम हो ।
JEE ADVANCE की परीक्षा कैसे होती है?
यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है । इस परीक्षा में कही सारे छात्र खूब सारी मेहनत करते है । यह परीक्षा online माध्यम से MCQ पे आधारित होती है । जिसमे आपको चार विकल्प दिए जाते है उसमे से एक सही विकल्प आपको चुनना होता है ।
इस परीक्षा में भी Negative Marking होती है मतलब आपके गलत जवाब पर आपके अंक काटे जाते है । यह परीक्षा भी Physics, Chemistry और math’s पर आधारित होती है । इस परीक्षा में JEE Mains के मुकाबले कठिन प्रश्न पूछे जाते है । सही नियोजन से और मार्गदर्शन से आप यह परीक्षा crack कर सकते है ।
JEE Syllabus and Examination 2022
जेईई में मुख्य दो पेपर होते हैं। छात्र दोनों पेपर में से कोई भी एक पेपर दे सकता है।
पेपर 1 यह B.E./ B.Tech में प्रवेश लेने के लिए होता है। जो की संगणक पर आधारित परीक्षा होती है। पेपर दो यह B.Arch. याफिर B.planning इन विषय में प्रवेश लेने के लिए होते हैं। यह पेपर भी संगणक आधारित ही होते हैं। तो चलिए अभी विस्तार से जानते है JEE syllabus और JEE Examination 2022 के बारेमे।
JEE में कौनसे विषय होते है?
जेईई में तीन विषय महत्वपूर्ण होते है। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित। पर आखिर इन विषयोंमे कौन कौन से पाठ होते है इसके बारेमे विस्तार से जानते है।
JEE Paper I (B.E/B.Tech.)
- गणित
गणित मे कुल मिलाकर १६ पाठ है ।
SETS, RELATIONS AND | MATHEMATICAL INDUCTIONS | INTEGRAL CALCULAS | VECTOR ALGEBRA |
COMPLEX NUMBERS AND | BINOMIAL THEOREM AND ITS | DIFFRENTIAL EQUATIONS | STATISTICS AND PROBABILITY |
MATRICES AND DETERMINANTS | SEQUENCE AND SERIES | CO-ORDINATE GEOMETRY | TRIGONOMETRY |
PERMUTATIONS AND | LIMIT, CONTINUITY AND | THREE DIMENSIONAL | MATHEMATICAL REASONING |
Note: JEE में सारे विभागमे गणित के पाठ्य समान है ।
- Physics
यह विषय दो सेक्शन में होता है। Section A और B, Section A में Theory होती है जिसका मार्किंग में 80 प्रतिशद गिना जाता है। Section B यह Practical पर आधारित होता है जिसके कुल मिलाकर 20 प्रतिशद गिने जाते है।
Section A
PHYSICS AND MEASUREMENT | GRAVITATION | ELECTROSTATICS | OPTICS |
KINEMATICS | PROPERTIES OF SOLIDS AND | CURRENT ELECTRICITY | DUAL NATURE OF MATTER AND |
LAWS OF MOTION | THERMODYNAMICS | MAGNETIC EFFECTS OF | ATOMS AND NUCLEI |
WORK, ENERGY AND POWER | KINETIC THEORY OF GASES | ELECTROMAGNETIC | ELECTRONIC DEVICES |
ROTATIONAL MOTION | OSCILLATIONS AND WAVES | ELECTROMAGNETIC WAVES | COMMUNICATION SYSTEMS |
Section B
EXPERIMENTAL SKILLS |
- Chemistry
रसायन विज्ञान यह भी 3 section में होता है । तो चलिए देखते है आखिर कौन से है वो Section और उनके पाठ।
Section A: PHYSICAL CHEMISTRY.
SOME BASIC CONCEPTS IN | SOLUTIONS |
STATES OF MATTER | EQUILIBRIUM |
ATOMIC STRUCTURE | REDOX REACTIONS AND |
CHEMICAL BONDING AND | CHEMICAL KINETICS |
CHEMICAL THERMODYNAMICS | SURFACE CHEMISTRY |
Section B: INORGANIC CHEMISTRY.
CLASSIFICATION OF ELEMENTS | P- BLOCK ELEMENTS |
GENERAL PRINCIPLES AND | d - and f- BLOCK ELEMENTS |
HYDROGEN | CO-ORDINATION COMPOUNDS |
S -BLOCK ELEMENTS (ALKALI | ENVIRONMENTAL CHEMISTR |
Section C: ORGANIC CHEMISTRY.
PURIFICATION AND | ORGANIC COMPOUNDS |
SOME BASIC PRINCIPLES OF | POLYMERS |
HYDROCARBONS | BIOMOLECULES |
ORGANIC COMPOUNDS | CHEMISTRY IN EVERYDAY LIFE |
ORGANIC COMPOUNDS | PRINCIPLES RELATED TO |
JEE Paper II (B.Arch./B.planning)
- B.Arch.
बी.आर्क यह तीन विषय होते है । 1. Mathematics, 2. Aptitude, 3. Drawing तो चलिए इन विषयों के बारेमे विस्तार से जानते है। इसमें गणित का syllabus, B.e/B.Tech के समान ही होता है ।
Aptitude में Awareness of persons. Buildings, Materials इस प्रकार के पाठ्य होते है। और Drawing में Sketching of scenes and activities from memory of urbans cape इन प्रकार के विषय होते है।
- B.planning.
इस विभाग के मुख्य तीन पेपर होते है. तो चलिए इन तीनो के बारेमे विस्तार से जानते है।
Planning में भी Arch की तरह ही गणित विषय होता है जिसमे पाठ्य भी समान होता है। गणित के साथ साथ Aptitude और Planning यह भी विषय इस विभाग में होते है।
Planning में GENERAL AWARENESS, SOCIAL SCIENCES , THINKING SKILLS यह विषयों के बारेमे हमें पढ़ना पड़ता है।
JEE के फायदे ।
JEE यह एक राष्ट्रिय प्रवेश परीक्षा है जिसके कही सारे फायदे है । JEE के मदद से IIT जैसे TOP Universities में पढ़ने का एक सुनहरा मौका मिलता है । IIT से Pass out होने वाले हर एक छात्र को placement हमखास मिलती है ।
IIT के हर एक छात्र के packages लगभग लाखो के ऊपर होते है । अगर आपको JEE में कम मार्क्स हो तभी आपको अच्छे Engineering Colleges मिल जाते है । इसी के साथ आप JEE के मदद से NIT जैसे Universities में भी प्रवेश ले सकते है ।
आज क्या सीखा
में आशा करता हु की आजका JEE का यह लेख आपको पसंद आया होगा । अगर आजका यह लेख आपको पसंद आया होतो share जरूर करे । और अगर इस लेख के बारेमें कुछ सवाल हो तो comment जरूर करे धन्यवाद ।
बोहोती आसान भाषामे JEE के बारेमे जानकारी आपने दिए है.
JEE Advance के बारेमे आपने बोहोत ही अच्छी जानकारी दिए है.
कृपया JEE के बारेमे और भी जानकारी दे।