जब भी Social Media की बात आती है चाहे वो Facebook हो या फिर Instagram हमें meme देखने जरूर मिलते है । पर कही सारे ऐसे लोग है जिन्हे MEMES Meaning In Hindi पता नहीं होता । कही ऐसे भी लोग है जिन्हे memes देखने पसंद है पर meme क्या है ? पता नहीं होता ।
इन दिनों हम ये जरूर कह सकते है की Social Media, memes के वजेसे ही जाने जा रहे है ! meme के बारे में कुछ ऐसी रोचक बाते है ! जिसके बारे मे कही लोगों को पता नहीं होता ! Social Media पे कही सारे ऐसे Top Meme channel है जो meme बनाकर लाखो रुपये कमा रहे है ।
कही सारे लोग ये सोचते है की आखिर meme कैसे बनाये ? या फिर meme से पैसे कैसे कमाए ? अगर आपके ऐसे ही सवाल होतो चिंता छोड़ दीजिये आप सही blog पर आ चुके हो ।
हम आपको आज meme के बारे मे कुछ ऐसी जानकारी देने वाले है की आप हैरान हो जाओगे ! बस इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि meme की पूरी जानकारी आपको मिल सके ।
अनुक्रम
MEME Meaning In Hindi
meme के बारे मे कहो सारे लोगो ने अपने विचार लिखे है और memes का मतलब बताया है । जैसे कि
” एक दिलचस्प चीज़ जो व्यापक रूप से Social Media के माध्यम से Online फैली हुई है । “
अगर आसान भाषा मे देखने जाये तो
MEME Meaning In Hindi : ” MEME एक ऐसी प्रतिकृति है जिसे मनोरंजन या मजाक के रूप में देखा जाता है “
Social Media पर हमें MEMES दो प्रकार में देखने मिलते है ।
- Image Meme.
- Video Meme.
Image Meme
इस प्रकार के MEME, Images पर बनाये जाते है । Image Meme में एक तस्वीर होती है जिसपे एक अलग font में Text लिखा हुआ होता है ।
इस प्रकार के MEME बनाने में बोहोत आसान होते है । Image Meme ख़ासकर Education, Movies या serials पे बनाये जाते है ।
Image Meme Example :
Video Meme :
इस प्रकार के meme बनाने में memer को बोहोत मेहनत करनी पड़ती है । Video Memes बनाने में थोड़े आसान होते है ।
बस आपको Video Editing की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए । यह memes आप फ़ोन सेभी बना सकते हो । इस प्रकार के memes ज्यादातर serials या फिर movies पर बनते है ।
MEME का अविष्कार किसने किया ?
meme का अविष्कार ” Richard Dawkins ” द्वारा हुआ था । meme शब्द का पहला इस्तेमाल 1976 में Richard Dawkins द्वारा The Selfish Gene नामके किताब में किया गया था ।
” एक विचार, व्यवहार, या फिर शैली जो एक संस्कृति के भीतर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलाई जाती है ” – Richard Dawkins
Richard Dawkins का जन्म 26 मार्च 1941 में केन्या नामके देश में हुआ था । ये एक नैतिकवादी और लोकप्रिय विज्ञानं लेखक थे ।
meme शब्द का अविष्कार ” mimema ” नामके Greek शब्द से हुआ था । mimema का अर्थ imited होता है मतलब नक़ल ।
Memes के कितने प्रकार होते है ?
वैसे memes के बोहोत सारे प्रकार होते है पर हम आपको कुछ चुनिंदा और लोकप्रिय memes के प्रकार बताने वाले है ।
1. Classic meme:
यह एक meme का प्रकार है जिसे बोहोत लोग पसंद करते है । Classic Meme को Image meme भी कह सकते है । इस प्रकार के meme में एक इमेज होती है जिसके ऊपर या फिर निचे एक अलग Font में Text होता है ।
2. Dank meme :
यह एक लोकप्रिय meme का प्रकार है । यह meme भी Image के स्वरुप में होते है । Dank Meme को In-jokes भी कहा जाता है । Dank meme यह Serials, Games या फिर movies पर बनते है ।
3. One-Hit Wonder mems :
यह भी एक meme का प्रकार है । यह meme तस्वीर पर Text की मदद से बनाये जाते है । यह memes बनाने में आसान होते है ।
4. Education meme :
यह memes भी Social Media पर Trending पर होते है । इस प्रकार के meme सोशल मीडिया पे ज्यादा तर देखे जाते है । Education memes यह College Student या फिर Teachers पर बनते है ।
5. Trending meme :
यह meme बोहोत लोकप्रिय होते है जो की कुछ समय तक Social Media पर टिकते है । Trending memes चालू घटना पर बनते है । जैसेकि अभी corona पर बन रहे है ।
Memes कैसे बनाये ?
meme बनाना कोई मुश्किल चीज़ नहीं है । बस memes बनाते वक्त आपको दिमाग चलना पड़ता है । जैसेकि आपको User की तरफ से सोचना पड़ता है की हमारे दर्शको को किस तरह के meme पसंद आयेंगे । तो चलिए Step-by-step देखते है meme कैसे बनाये ?
Image Meme:
meme बनाने के लिए सबसे आसान और लोकप्रिय site है।
imgflip.com
imgflip.com यह एकमात्र आसान और Free meme making Site है ।
Step1 :
imgflip.com को भेंट देनेके बाद आपको दाहिने तरफ Make a meme का विकल्प मिलेगा ।
Step 2 :
आपको एक आसान overview देखने मिलेगा । उसी screen पर आपको दाहिनी तरफ बोहोत सारे Template देखने मिलेंगे । जो लगभग 1000 से भी ज्यादा है ।
Step 3 :
Template चुनने के बाद आपको निचे Text का विकप्ल मिलेगा । उस TextBox में आपको जो Text डालना है वो डाले ।
Step 4:
आपका meme तैयार होने के बाद private का विकल्प चुनकर Generate meme चुने आपका meme Free Download हो जायेगा ।
Video Meme
Video meme फ़ोन से बनाना आसान है । फ़ोन से video MEME बनाने के लिए आपको kinemaster की जानकारी होनी चाहिए ।
kinemaster यह एक Android application है जिससे आप video editing और MEME बना सकते हो । kinemaster यह एक free video editing App है ।
जिसमे आपको ढेर सारे ऐसे tool देखने मिलेंगे जिससे आप आसानीसे video meme बना सकते हो । अगर आपको video Memes कंप्यूटर याफिर laptop से बनाने हो तो आपको online ढेर सारे software’s मिल जाये गे !
कंप्यूटर से Meme बनाने के लिए आपको पहले video editing सीखनी पड़ेगी ! कंप्यूटर से video meme बनाने के लिए आप Filmora video editor , imovie या फिर pinnacle इन software’s का इस्तेमाल कर सकते हो ।
Top meme Channels
Top 5 meme channels on Facebook
- Sarcasm : 43M Followers
- 9GAG : 42M Followers
- Memes : 20M Followers
- Aunty Acid : 11M Followers
- Classical Art Memes : 5.3M Followers
Top 5 meme channels on Instagram
- epicfunnypage : 16.6M Followers
- fuckjerry : 15.8M Followers
- sarcasm_only : 15.8M Followers
- daquan : 16.5M Followers
- ladbible : 11M Followers
Meme बनाकर Followers कैसे बढ़ाये ?
मेम्स से Follower बढ़ाना कोई मुश्किल बात नहीं है बस इसके लिए आपको वक्त देना होगा । Facebook या फिर Instagram पर आप page बनाकर MEME डाल सकते हो । याद रखना आप जो भी MEME डाल रहे हो वो copyright free होना चाहिए ।
Copyright का मतलब क्या होता है ?
meme से Follower बढ़ानेके बहोतसे तरीके है उनमेसे कुछ चुनिंदा तरीके हम आपको बताएंगे ।
- Facebook या फिर Instagram पर ज्यादा followers वाले group खोज कर उनमे अपने पोस्ट शेयर करना ।
- अपने Facebook page को Public करे ताकि ज्यादा से ज्यादा users आपको जुड़े ।
- Top meme pages को follow करे ताकि Memes की idea आती रहे ।
- Trending meme पर काम करे ।
- अपने काम में Consistency रखे ।
Meme से पैसे कैसे कमाए ?
मेम्स से पैसे कमाने के बहोत से रास्ते है । पर उससे पहले आपको आपके पेज के Followers बढ़ाने होंगे । एक बार आपके पेज के Followers बढ़ जानेके बाद आपका कमाने का रास्ता खुल जाता है ।
meme से पैसा कमाने का मुख्य और ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला रास्ता है Monetization । Monetization के मदद से आपके views और likes पर आपको हर दिन पैसे मिलते है । हर एक Social media platform के monetization के लिए अलग नियम होते है ।
इसके साथ आप अलग अलग products का विज्ञापन अपने पेज पर लगाके पैसा कमा सकते हो ।
Meme के फायदे ।
- Meme के मदद से आप अपना Facebook, Instagram या फिर YouTube channel के Follower तेजीसे बढ़ा सकते हो ।
- memes से पैसे कमा सकते है ।
- meme के मदद से आप अपना page Trend में ला सकते है ।
- meme page के मदद से आप Products का Promotion कर सकते हो ।
Memer क्या होता है ?
आपने बोहोत लोगोंसे memer ये शब्द सुना होगा । memer मतलब meme creator या फिर meme निर्माता ।
memer ये भी एक करियर बन चूका है । कही सारे ऐसे memer है जो दिन रात memes पर काम करके लाखो रुपये कमाते है । memer हमेशा अपने दर्शकों को मनोरंजन देने के लिए दिन रात मेहनत करते है ।
“ सफलता उस से नहीं आती जो आप कभी-कभार करते हैं, यह उससे आती है जो आप लगातार करते हैं “
meme chat क्या होता है ?
meme chat यह meme का ही एक प्रकार है जिसमे दो लोगोंका मजेदार chat दिखाते है ।
आज क्या सीखा ?
आजके इस लेख में हमने memes meaning In Hindi के बारे मे जानकारी देखि . तो में आशा करता हु की आजका लेख आपको पसंद आया होगा ! अगर आजका लेख पसंद आया होतो जरूर शेयर और में आशा करता हु की आप meme बनाना जरूर सिख गए होगा धन्यवाद !