Best Motivational shayari | Motivational shayari in hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Motivational shayari in hindi में शेयर कर रहे हैं, जो आपको वास्तविक जीवन में कहीं ना कहीं पर उपयोग आने वाली है, यदि आपको जीवन में कभी भी ऐसा लगे की कोई भी काम आपसे नहीं हो पा रहा है, तो आप Motivational shayari को पढ़ने के बाद आप में एक अलग ऊर्जा और स्फूर्ति मिलेगी, कुछ लाइन ऐसी होती है जिन्हें आप पढ़ करें आगे बढ़ते चले जाते हैं और एक दिन लक्ष्य की प्राप्ति हो जाती है  हैंइस आर्टिकल में हम आपके लिए Motivational shayari in hindi शेयर कर रहे हैं

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदो का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो उलांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

 

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त आपको  बदलना सीखा देगा ,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।

 

हमे मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,कुछ गलत फहमी भी रहना जरूरी है।

 

दुआये कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआये कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जेसा दोगे वेसा ही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

 

इन्हें भी पढ़े – True Lines in Hindi | कड़वी सुविचार सच्ची बातें

 

सिक्का हेड और टेल दोनों का होता है,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

 

ऐसा  काम करो कि एक पहचान बन जाए,
हर एक कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
जिंदगी तो यहां पर  हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो तो ऐसे जियो कदर कि मिसाल बन जाए।

 

शब्द और व्यक्ति एक ही होते है, अर्थ बदल जाते है,
हमसे जो प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
जो दिखावा करते है, उनके लिए हमेशा गलत।

 

संघर्ष की राह जो चलता है,वहीं संसार को बदलता है,
जिसने जंग जीती है रातों में,सूर्य बनकर वही निकलता है।

 

दुनिया का यह उसूल है जब तक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है।

 

मायूस मत होना दोस्त जिंदगी से,
तेरा नाम किसी भी वक्त बन सकता है,
अगर हौसले हो बुलंद और दिल में हो आग ,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।

 

हर किसी का नसीब अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद को बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है l

 

संघर्ष की राह जो चलता है,
संसार को वहीं बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

 

परवाह ना करो मेरे दोस्त चाहे सारा जमाना खिलाफ हो,
उसी रास्ते पर चलो जो सच्चा और साफ हो।

 

अपने हाथों की लकीरें, हमें बनाना आता है
कोई होंगे जिनको सिर्फ,अपनी किस्मत पर रोना आता है।

 

आपने अगर एक बार ठान लिया,
कि आपको विजेता होना है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,
चाहे वो जिंदगी की दौड़ हो या ओलम्पिक क

 

आसान नहीं जिंदगी बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
कभी सही समय आता नहीं उसको लाना पड़ता है।

 

क्या खूब कहा है, किसी ने
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है,
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है।

 

 

इतना भी प्यार बिस्तर से मत कीजिए,
कि मंजिल ख्वाब बनकर रह जाए।

 

इस आर्टिकल मैं हमने आपके लिए Motivational shayari in hindi,Motivational shayari  शेयर की है और बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी के लिए हमारी वेबसाइट merihindi.net पर विजिट करें |

Leave a Comment