True Lines in Hindi | कड़वी सुविचार सच्ची बातें

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मेंहम आपके लिए जीवन से जुड़ी हुई True Lines in Hindi शेयर कर रहे हैं,जो आपको वास्तविक जीवन मेंकहीं ना कहीं पर काम में आने वाली है, जीवन में कभी भी यदि आपको ऐसा लगेकी कोई भी कार्य आपसे नहीं हो पा रहा है, तो आप True Lines About Life in Hindi को पढ़ने के बाद आप में एक अलग सी स्फूर्ति और ऊर्जा मिलेगी, कुछ लाइन ऐसी होती है जिन्हें पढ़ करकई व्यक्ति आगे बढ़ जाते हैंइस आर्टिकल में हम आपके लिए True Lines in Hindi शेयर कर रहे हैं

लोग कहते हैं ना LIFE में दो सबसे IMPORTANT दिन होते हैं
पहले वह जिस दिन आप पैदा होते हैं
दूसरा वह जब आपको समझ आ जाए कि आप पैदा हुए क्यों हो

 

यह सब बताते है कि,
मुक्कद्दर में लिखा होगा तो मिल जायेगा,
पर यह कोई नहीं बताता कि,
मुक्कद्दर लिखने वाला कहाँ मिलेगा !

 

अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना कि किसी इंसान या चीजो से

 

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

 

कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता चोट उंगली पर लगे तो सिग्नेचर……
और दिल पर लगे तो नेचर बदल जाता है…………..

 

 बदलना तय है हर चीज का इस संसार में……
बस कर्म अच्छे करें किसी का जीवन बदलेगा
किसी का दिल बदलेगा किसी के दिन बदलेंगे

 

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

 

जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना
सच बोलकर बेशक किसी का दिल तोड़ देना
मगर झूठ बोलकर किसी का भरोसा मत तोड़ना

 

संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नहीं मिलता,
पत्थर तो लोग इसलिए पूछते हैं
क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता…

 

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

इंसान खुद की नजरों में सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी रूठी हुई है

 

कितना अजीब सा टाइम आ गया है हर कोई अंदर से खत्म हो रहा है
किसी ने फोटो लेना छोड़ दिया तो किसी ने अच्छे कपड़े पहनना छोड़ दिया
किसी ने रिश्तों से उम्मीद छोड़ दी तो बहुत से लोग धोखा खाकर अकेले रहना सीख गए

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

यदि आप समय को बर्बाद करोगे तो ,
एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा !

हित चाहने वाला पराया भी अपना है
और अहित करने वाला अपना भी पराया है।

 

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

मन में जो है साफ़ – साफ़ कह देना चाहिए
क्योकि सच बोलने से फैसले होते है
और झूठ बोलने से फासले .!

 

True Lines in Hindi
True Lines in Hindi

 

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें
लेकिन ये भी सत्य है कि
वो कभी नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें

Leave a Comment