How to Change Upi Pin | यूपीआई पिन कैसे बदलें

साथियों नमस्कार यदि आप How to Change Upi Pin के बारे में ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं | इस लेख में हम यूपीआई पिन कैसे बदलें के बारे में विस्तर से जानेंगे, किसी भी व्यक्ति के दुवारा फोन पे, पेटीएम, गूगल पे   UPI Payment App से भुगतान करने के लिए एक UPI PIN  आवश्यकता होती है | कुछ दोस्तों को यूपीआई पिन बनाने में समस्या होती है इस लेख  के माध्यम से हम जानेंगे UPI PIN Kaise Banaye, यूपीआई पेमेंट ऐप के जरिए दिसंबर 2023 माह में करोड रुपए की ट्रांजैक्शन किए गए हैं यूपीआई पेमेंट के जरिए हम किसी भी व्यक्ति को पैसे कुछ ही सेकण्ड में पेमेंट का भुगतान समय में भेज सकते हैं

UPI Pin Kaise Banate Hain

किसी भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए या किसी भी दुकानदार के  क्यू आर पर गूगलपे , फोन पे पेटीएम  से भुगतान करने के लिय हमारे पास UPI पिन  की आवश्यकता होती है | हम हमारे यूपीआई पेमेंट एप के लिए यूपीआई पिन कैसे जनरेट करें एवं इसके अतिरिक्तयदि हमारे द्वारा पहले से यूपीआई पिन ने बनाया हुआ है तो यूपीआई पिन को कैसे बदलेंइसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई हुई है आप नीचे बताई हुई स्टेप्स के अनुसार अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं बदल सकते हैं

UPI PIN कैसे बनाये

किसी भी UPI अप में UPI PIN  बनाने  के लिए सबसे पहले आपको UPI एप ओपन कर लेना है, UPI एप ओपन करने के पश्चात Profile पर क्लिक करना है, Profile पर क्लिक करने के पश्चात आपको बैंक अकाउंट Add पर क्लिक करना है, और select a bank linked with your Numbar का चुनाव करे | इसके पश्चात आपको सेट UPI PIN पर क्लिक करना है जो कि आप अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्सडालें डेबिट कार्ड नंबर,एक्सपायरी दिनांक, डाले एवम इसके पश्चात ओटीपी को कंफर्म करें | अपना यूपीआई पिन डाले जो आप यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं और कन्फर्म पर क्लिक कर दें आपका यूपीआई पिन बन चुका है

How to Change upi pin 

यदि आपके पास पहले से यूपीआई पिन बनाया हुआ है और अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं या अपने यूपीआई पिन को बदलना चाहते हैं , वैसे तो कोई भी पेमेंट एप हो फोनपे,गूगल पे, पेटीएम,भीम एप,सब में यूपीआई पिन बदलने की प्रक्रिया लगभग से सी है हम यहां पर फोनपे मैं यूपीआई पिन कैसे बदले के बारे में नीचे स्क्रीनशॉट के साथ बता रहे हैंआप नीचे बताई भी स्टेप्स को फॉलो करें अपना यूपीआई पिन ने बदल सकते हैं

सबसे पहले आपको अपना PhonePe App ओपन कर लेना है |

How to Change Upi Pin
How to Change Upi Pin

इसके पश्चातआपको अपनी Profile पर क्लिक करना है

How to Change Upi Pin
How to Change Upi Pin

 

इसके पश्चात आपको प्रोफाइल के नीचे Receive Money पे क्लिक करना है

 

How to Change Upi Pin

 

इसके पश्चात आपके जो भी बैंक अकाउंट आपके फोन पर से जुड़े हुए हैं वह सभी दिखाई देंगे  आपको उसे बैंक अकाउंट का चयन करना है जिसके आप यूपीआई पिन भूल गए हैं या बदलना चाहते हैं, आपको यूपीआई क्यों आर कोड के नीचे Upi IDs  and Numbar MANAGE दिखाई देगा आपको MANAGE के ऊपर क्लिक करना है

 

How to Change Upi Pin

इसके पश्चात आपको यूपीआई पिन ने रिसेट के ऊपर या चेंज के ऊपर क्लिक करना है,यदि हमारेद्वारा पहले से बना हुआ या यूपीआई पिन ने आपको याद है तो आप चेंज के ऊपर क्लिक करेंइसके पश्चात आपको पुराने जो भी आपके चार या छह डिजिटल के ओल्ड यूपीआई पिन है वह दर्ज करने हैं, इसके पश्चात आपकोअपना नया पिन दर्ज करना है आपका यूपीआई पिन बदल चुका है

 

यदि आप अपना यूपीआई पिन  भूल गए हैं और यूपीआई पिन को रिसेट करना चाहते हैं तो रिसेट के ऊपर क्लिक करें यदि आप डेबिट पास एटीएम कार्ड है तो डेबिट एटीएम कार्ड के ऊपर क्लिक करें

How to Change Upi Pin

Leave a Comment