जीबी व्हाट्सएप | जीबी व्हाट्सएप अपडेट

दुनिया भर में व्हाट्सएप एक बेहद लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है, पूरे विश्व भर में इस  प्लेटफार्म को सबसे अधिक उपयोग में लेते हैं लेकिन व्हाट्सएप में एडवांस फीचर ना होने के कारण वर्तमान समय में बहुत से लोग GB whatsapp को  उपयोग में  ले रहे हैं, जीबी व्हाट्सएप में व्हाट्सएप पर फीचर के अतिरिक्त कुछ एडवांस फीचर और दिए गए हैं जो की एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है | जीबी व्हाट्सएप का व्हाट्स एप्लीकेशन से कोई संबंध नहीं है अगर आप GB whatsapp का उपयोग करते हैं | तो इस लेख में हम जानेंगे जीबी व्हाट्सएप क्या होता है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है, जीबी व्हाट्सएप को आप कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं | और लास्ट में हम जानेंगे कि जीबी व्हाट्सएप के अंदर आपको कौन-कौन से एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलते हैं

जीबी व्हाट्सएप 2023

हेलो दोस्तों आज हम बहुत ही कमाल के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसका नाम है ओरिजिनल व्हाट्सएप का एक क्लोन एप्लीकेशन है क्लोन एप्लीकेशन जो किसी दूसरे ऐप पर आधारित हो और ठीक वैसा ही बनाया जाए जैसा कि उसका ओरिजिनल एप है | तो यह ऑफिशियल नहीं है जिसके कारण आप इसको एंड्रॉयड के प्ले स्टोर और आईओएस के एप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकेंगे साथ ही दोस्तों अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसको डाउनलोड करने के लिए आपको जीबी व्हाट्सएप की थर्ड पार्टी वेबसाइट या फिर किसी थर्ड पार्टी एप स्टोर का सहारा लेना होगा क्योंकि दोस्तों आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप पर जो फीचर्स मिलते हैं वह तो यहां पर आपको मिलेंगे ही साथ में आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल जाते हैं , तो साथियों अब जानते हैं व्हाट्सएप जीबीएप्लीकेशन में कौन-कौन से एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते  हैं

तो दोस्तों सबसे पहला  फीचर इसके अंदर हमको मिलता है वह मिलता है वाई-फाई मोड या फिर एयरप्लेन मोड का होता है कि हम इंटरनेट को उपयोग में लेना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप पर आ रहे हैं बार-बार मैसेज के चलते हम अपना नेट भी बंद कर देते हैं तो एयरप्लेन मोड मिलता है इनेबल कर देंगे तो आप व्हाट्सएप की तरफ से ऑफलाइन हो जाता है इसके पश्चात आप इंटरनेट को कितना भी उपयोग में ले आपका जो व्हाट्सएप है वह एयरप्लेन मोड पर चला जाता है आपको प्राइवेसी से रिलेटेड कई सारे ऑप्शंस इसके अंदर मिल जाते हैं जिसमें आपका टाइपिंग जवाब करते हैं तो वहां पर आपको टाइपिंग लिखा हुआ दिखाई देता है आप वहां पर कोई वॉइस मैसेज करते हैं तो वॉइस मैसेज का आपको वहां पर इंस्ट्रक्शन दिखाई देते हैं साथ ही जब आप मैसेज करते हैं जीबीव्हाट्सएप में आप इन्हें सभी को हाइड कर सकते हैं आप अपने लास्ट सीन जो आपका है उसको यहां पर फ्रिज  कर सकते हैं जिसमें आप ऑनलाइन थे उसे समय कोजिस प्रकार आप 6:25  ऑनलाइ थे फ्रीज करने के बाद में 6:25 ही दिखाएगा | इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप जीबी जीबी एप्लीकेशन में मैसेज को आपके लिए डिलीट नहीं कर सकता जैसा कि हम ओरिजिनल व्हाट्सएप के अंदर कर देते हैं डिलीट फॉर एवरीवन स्टेटस रिसीव कर लिया देख लिया तो फिर वह आपको आपसे वह मैसेज को डिलीट नहीं कर पाएगा और ना ही वह स्टेटस को डिलीट कर पाएगा अगर आप उसको देख भी लेते हैं इसके अलावा भी व्हाट्सएप जीबी एप्लीकेशन में बहुत सारे के कमल की फीचर्स है

जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड

यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आपने पहले से ही व्हाट्सएप जीबी ऐप इंस्टॉल कर रखा है | और आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा,इस ऐप को अपडेट करने की  प्रक्रिया नीचे बताई हुई है, आप इस ऐप कोअपने किसी भी कॉल मीडिया चैट को खोये बिना अपडेट कर सकते हैं

स्टेप-1: सबसे पहले आप जीबी व्हाट्सएप ऐप खोलें जो कि आपकी स्मार्टफोन में इंस्टॉल है

स्टेप-2: इसके बाद  आप जीबी सेटिंग्स में जाएं अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें

स्टेप 3: इसके अलावा जीबीव्हाट्सएप का कोई भी नया अपडेट आता है तो आपको स्क्रीन पर भी दिखाई दे सकता है वहां पर क्लिक करके भी आप सीधे अपने जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2023 

यदि जी आप जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप गूगल पर जाकर जीबी व्हाट्सएप लिखकर सर्च करें इसके पश्चात आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करें जहां पर आपको GB Whatsapp Apk पर क्लिक करें , GB Whatsapp Instal हो जाने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स को परमिशन देनी होगी जिसके पीछे आते आपके आगे बताइए स्टेप्स को फॉलो करना हैकंप्लीट इंस्टॉल होने के पश्चात आप जीबी व्हाट्सएप को उपयोग में ले सकते हैं

व्हाट्सएप और  जीबी व्हाट्सएप में क्या अंतर है 

व्हाट्सएप एप्लीकेशन की तुलना में जीबीव्हाट्सएप में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं यही कारण है कि बहुत से स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता  जीबी व्हाट्सएप को उपयोग में ले रहे हैं | दोनों एप्लीकेशन में प्रमुख अंतर नीचे दिए गए हैं

GB whatsapp 2023

 

  • व्हाट्सएप की तुलना में जीबी व्हाट्सएप की अतिरिक्त फीचर्स प्रदान करता हैजिसमें सबसे महत्वपूर्ण एयरप्लेन मोड है जिसके द्वारा आप इंटरनेट को उपयोग में लेते रहेंगे और अपने व्हाट्सएप को एयरप्लेन मोड पर रख सकते हैं , वही व्हाट्सएप एप्लीकेशन मेंयह सुविधा आपको नहीं मिलेगी
  • जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप की तुलना मेंअतिरिक्त प्राइवेसी फीचर प्रदान करता हैआप ऑनलाइन की स्थिति को छुपा सकते हैं फ्रीज कर सकते हैं व्हाट्सएप एप्लीकेशन में यह सभी सुविधाएं नहीं मिलती है
  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन जीबीव्हाट्सएप की तुलना में एक आधिकारिक एप हैजबकि जीबीव्हाट्सएप पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आपका डाटा चोरी होने का खतरा रहता है

 

FAQ

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें,

जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई हुई है ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप जीबीव्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं

जीबी व्हाट्सएप 2023 डाउनलोड कैसे करें,

जीबी व्हाट्सएप 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई हुई है ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर आपजीबी व्हाट्सएप 2023 डाउनलोड कर सकते हैं

जीबी व्हाट्सएप क्या लीगल है?

नहीं जीबी व्हाट्सएप आधिकारिक तौर पर लीगल एप्लीकेशन नहीं है, यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर एप पर नहीं मिलेगा लेकिन इस लॉक एप की लोकप्रियता के कारण इस ऐप को लोग उपयोग में ले रहे हैं

2 thoughts on “जीबी व्हाट्सएप | जीबी व्हाट्सएप अपडेट”

Leave a Comment