Instagram Par UserName Kaise Change Kare | इंस्टाग्राम पर यूजर नेम कैसे चेंज करें

साथियों यदि आप Instagram Par username kaise change kare के बारे में ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं | इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर यूजर नेम कैसे चेंज करें के बारे में विस्तर से जानेंगे, इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिनमें से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम होता है | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक के पश्चात सबसे अधिक उपयोग लिए जाने वाला प्लेटफार्म इंस्टाग्राम है | कई बार इंस्टाग्राम यूजर्स अपने अकाउंट का यूजर नेम बदल ना चाहते है |  जिसका कोई भी कारण हो सकता है, हमने यहां पर नीचे यह बताया है कि Instagram Par username kaise change कर सकते हैं | इंस्टाग्राम का Instagram Par username kaise change kare के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इसलेख  को विस्तार से पढ़ें |

इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे चेंज करें

साथियों जब हम इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करते हैं  तो हम कोई भी यूजर नेम रख लेते हैं लेकिन यदि इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमारे अच्छे फॉलोअर हो जाते हैं तो हम उसे अर्निंग भी कर सकते हैं| इसके लिए हमारे पास एक अच्छा यूजरनेम होना आवश्यक होता है | हमें इस तरह का यूजर नेम रखना चाहिएजिसे आसानी से पसंद आ सके| यदि आपको और अधिक फॉलोअर है बढ़ाने हैं और अपनी Personal Branding करनी है फेमस होना हैतो एक अच्छा यूजरनेम का चयन करना आवश्यक होता है यूजर नेम बदलने के लिए हमें नया इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने की आवश्यकता नहीं होती है आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही अपना यूजर नेम बदल सकते हैं जिससे आपको पुणे फॉलोअर जोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी

यूजरनेम क्या होता है 

हमारी कुछ साथियों को यह पता नहीं होता Username क्या होता हैयूजर नेम बदलने से पहले हम यह जानते हैं कि Username क्या होता है | Username आपकी प्रोफाइल का यूआरएल होता है |  जिसके द्वारा आपकी प्रोफाइल की पहचान होती है जैसे की https://www.instagram.com/abcd.222 में  abcd.222 एक यूजरनेम हैइस Username को हम @ abcd.222 के रूप में भी उपयोग में लिया जा सकता है | इस कारण ही आप किसी भी अन्य यूजर को अपनी पोस्ट में टेग  कर पाते हैं | आप यदि इंस्टाग्राम के अलावा अन्य कोई भी सोशलप्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो उन सब का एक Username होता है | हमें हमेशा अपना Username सोच समझकर ही रखना चाहिए

Instagram Username Change

अब हम यह जानेंगे कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username कैसे बदले | इंस्टा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username बदलने से पहले आपको यह जानकारी होना आवश्यक है कि यदि आपने अपना Username बदल दिया है तो आप इस Username को दोबारा 14 दिन के पश्चात ही वापस पा सकते हैं | इसलिए आपको अधिक बार अपना यूजर नेम नहीं बदलना चाहिए एक बार ही यूजरनेम को सोच समझ कर चयन करना चाहिए | यदि आप बार-बार Username  Chang करते  हैं | तो आपका अकाउंट डिलीट किया जा सकता है |

इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है आप अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर से या किसी भी ब्राउज़र सेअपने इंस्टाग्राम का यूजर नेम बदल सकते हैं |

इंस्टाग्राम ऐप लॉग इन

जिस इंस्टाग्राम अकाउंट का  आप Userna change करना चाहते हैं, उस  अकाउंट को आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम ऐप में  इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर ले | आप ब्राउज़र या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Instagram Par User Name Kaise Change Kare 2024

Instagram प्रोफाइल

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगिन करने की पश्चात इंस्टाग्राम अकाउंटके प्रोफाइल का लिंक दिखाई देगा ‘Edit Profile‘ पर क्लिक करना है | कंप्यूटर या लैपटॉप में यह ऑप्शन आपके ऊपर दाएं और दिखाई देगा उसे ऑप्शन पर क्लिक करना है

Instagram Par UserName Kaise Change Kare | इंस्टाग्राम पर यूजर नेम कैसे चेंज करें

 

Instagram Username change

Edit Profile पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नयापेज खुल जाएगा जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की डिटेल्स दिखाई देगी  | इन डिटेल्स में आपको Username की डिटेल खोजनी है और उसे पर क्लिक करना है

Instagram User Name Kaise Change Kare

Instagram Ka Username Kaise Change Kare

EDIT प्रोफाइल की टेब में Username का ऑप्शन ढूंढने के पश्चात आपको यूजरनेम पर क्लिक करना हैइसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज हो जाएगा अब आपकोअपना पुराना यूजर नेम हटाना है और उसकी जगह नया यूजरनेम दर्ज करना है जो भी यूजरनेम उपलब्ध होगा वह आपके सामने शो हो जाएगा और Save की पर टैप दिखाई देगी यदि Username not available नही है तो Save की पर टैप दिखाई नहीं देगी

IInstagram Par User Name Kaise Change Kare IN HINDI

 

How to Change Instagram Username Before 14 days

साथियों हम इस तरीके सेअपने इंस्टाग्राम अकाउंट का अच्छा यूजर नेम बना सकते हैं,यदि आपकोदूसरा कोई यूजर नेम या पहले वाला यूजर नेम दोबारा रखना है तो आपको इसके लिए 14 दिन इंतजार करना ही पड़ेगा,14 दिन के पश्चात ही अपने आप अपने पहले वाली यूजर नेम रख सकते हैं |

 

 

इन्हें भी पढ़े –इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं

इन्हें भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर यूजर नेम कैसे चेंज करें

आज आपने क्या सीखा

हमने Instagram Par User Name Kaise Change Kare लेख में इंस्टाग्राम में यूजर नेम को बदलने के फायदेजाने एवं इंस्टाग्राम पर यूजर नेम किस तरीके से हम बदल सकते हैंके बारे में जानकारी प्राप्त की | हमें उम्मीद है कि आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित हुआ होगा

इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनेम कैसे बदलें?

इंस्टाग्राम पर यूजर नेम बदलने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई हुई है, ऊपर बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करें ,आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम बदल सकते हैं |

Instagram Pe Username Kaise Likhe?

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेमरखने के लिए आपके बिना स्पेस से अपना नामलिखना होता हैयदि आप अपने नाम के साथ अपना सरनेम भी जोड़ना चाहते हैं तो बीच में आप अंडरस्कोर (_) या डॉट(.) डाल सकते हैं | उदाहरण के लिए आपका नाम Mukesh Kumar है तो आप सही यूजरनेम mukesh.kumar या mukesh_kumar रख सकते है

Leave a Comment