आपने इंस्टाग्राम के बारे मे पढ़ा ही होगा, या फिर इसका इस्तेमाल भी किया ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है की इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए कैसे डिलीट करते है? अगर नहीं तो चलिए जानते है Instagram Account Permanently delete कैसे करें?
आज के समय मे Instagram का उपयोग बहोत बड़े पैमाने पर करते है ! यह एक Social Networking Website है. यह Facebook द्वारा बनायीं गयी website है ! Instagram की खोज 2012 मे Kevin Systrom और Mike Krieger ने कई थी |
Instagram का Account permanently delete कैसे करें यह problem बहुत सारे लोगो को आती है, तो आज यह Article में बताये है की कैसे अकाउंट डिलीट करें !
अनुक्रम
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया App है ! यह App 2010 में launch हुआ ! इसकी popularity देखकर Facebook ने इसे 2012 मे खरीद लिया !
इस App का मुख्य उदेश है की users को encourage करें photos लिने के लिए ! Instagram मे आप अपने photos मे filter add कर सकते है, और एक अच्छा सा caption लिखे, अपने Account पर पोस्ट कर सकते है !
Instagram के मदद से आप अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ connect हो सकते है, उन्हें follow कर invite कर सकते है ! उनके साथ इंस्टाग्राम पर message, photo और video share कर सकते है !
Instagram का Account Open कैसे करें?
- सबसे पाहिले आपको Instagram का App Install करना होगा .
- Install करने के बाद आपको २ option देखिए देंगे !
a) अगर आपके पास facebook का Account है तो उस Account से भी Instagram पर login कर सकते है !
b) अगर आपके पास facebook का Account नहीं है तो आपको नीचे दिए गए option पर click करना होगा,
जिसमे आपको Email id या Phone number enter करना होगा .
- यहाँ आपको आपका Mobile number enter करना होगा, जिसके बाद आपको Next button पर click
करना होगा . - आप अपना Email, Name, Address को Update कर सकते है, और इसको एक नाम और पासवर्ड से सेट कर सकते है ! और continue पर click करके अगली process करनी होगी .
- अपनी birthdate select करें , और next button पर click करें !
- आपको यहाँ अपना Profile photo सेट करना होगा और next button पर click करें !
- अब आपको यहाँ जिन्हे आपको Follow करना है , उनके नाम के सामने click करें .
Instagram का Account deactivate कैसे करें?
Step 1 : आपको सबसे पाहिले Instagram Account को login करना होगा आपके browser मे या अपने Instagram app से |
Step 2 : आपको login करने के बाद home profile पर click करना है ! क्लिक करने के बाद आपको आपका profile देखेगा !
Step 3 : आपको edit profile पर click करना है . Edit profile पर क्लिक करने के बाद आपको एक new screen देखेगी , जिसपर आपको temporarily disable my Account पर क्लिक करना है !
Step 4 : जैसे आप इस link पर click करेंगे आपको वह एक सवाल पूछेंगे “Why are you disabling your account” वह आपको आपका reason select करना है !
Step 5 : उसके बाद आपके Account का password enter करना है !
Step 6 : आप आपको “” पर click करना है , जिसके बाद आपको yes और no का option दिखाई देगा , वह आपको yes पर click करना है .
Step 7 : जैसे ही आप yes पर क्लिक करते है आपका Account disable हो जाएगा !
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें?
यहाँ एक प्रकार का इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने का ही तरीका है ! अगर आप एक बार Instagram Permanently Delete कर देते है ! तो आप उसे दोबारा खोल नहीं सकते !
Step 1 : आपको आपके computer के browser मे जाकर instagram.com की link open करनी होगी, जिसके बाद आपको Instagram पर login करना होगा ! लेकिन आप इंस्टाग्राम अप्प से Account delete नहीं कर पाएंगे !
Step 2 : जैसे ही आप link open करते है ! आपको सामने एक नया पेज open हो जाएगा !
Step 3 : आपको यहाँ पूछा जायेगा “ Why are you deleting your account ” फिर आपको नीचे click करके आपके रीज़न पर click करना होगा !
Step 4 : जब आप reason select कर लेंगे ! तब आपको आपके Account का password पूछा जायेगा ! आपको आपके Account का password डालना कर लेना है !
Step 5 : आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा, जब आप Permanently delete my Account पर click करेंगे !
इस तरह आप अपना Account आसानी से डिलीट कर सकते है , अगर आपको कोई problem आती है तो हमें comment करके जरूर बताये .
आप हम देखेंगे दूसरा तरीका अकाउंट डीएक्टिवेट करने का , जिसे आप कभी भी activate कर सकते है
Instagram Account Permanently delete करने से क्या होता है?
अगर आप यह option select करते हो, तो आप अपना Account वापस कभी इस्तेमाल नहीं कर सकते ! इसमें अगर अपने अपनी Instagram Profile Permanently Delete कर देते हो ! तो आप इसे कभी access नहीं कर सकते ! आपकी Instagram Profile internet से हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी !
इसके लिए आप कोई भी भी step लेने से पाहिले, आपके photos, videos को अपने पास रखना चाहते है, तो उन्हें पाहिले अपने मोबाइल मे डाउनलोड जरूर कर लें ! क्योकि एकबार आपका Account Delete हो जाता है, तो आप वापस अपना Account access नहीं कर सकते ! आपका Instagram ID Instagram से erase हो जायेगा !
Instagram के फायदे
- फोटो शेयरिंग के लिए बेस्ट
- इंस्टाग्राम का उपयोग करके समुदाय बनाएं
- Instagram उपयोग करने के लिए नि:शुल्क है।
- इंस्टाग्राम सबसे तेजी से बढ़ने वाला सोशल नेटवर्क है.
- गोपनीयता और सुरक्षा.
- दृश्य विपणन के लिए सर्वश्रेष्ठ।
Instagram के नुकसान
- नशे की जैसी लत सकती है !
- photo चोरी की समस्या !
- विज्ञापन मुद्दा
आज क्या सिखा
तो दोस्तों आशा करती हु, आपको समाज आया होगा की Instagram Account Permanently delete कैसा किया जाता है ? और अगर आप उसे कुछ दिन के लिए deactivate करना चाहते है, तो उसे कैसे करते है ! अगर आपको मेरा article पसंद आया है, तो जरूर comment करें के बताएं |